21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्ति नगर में एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय प्रशांत गोयल पुत्र ललित गोयल निवासी शक्ति नगर थाना हापुड़ देहात आइसक्रीम का ठेला लगाता था जिसने गुरुवार की देर रात किसी बात से नाराज होकर अपने घर में स्थित कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब प्रशांत गोयल को पुकारा तो उसने कोई आवाज नहीं दी। जब परिजन प्रशांत के कमरे में पहुंचे तो उसका शव पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606