28 फैक्ट्रियों के जनरेटर सील






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदूषण विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ में एमजी रोड, धौलाना के खेड़ा और हापुड़ में कार्रवाई करते हुए हवा को प्रदूषित कर रहे 28 फैक्ट्री के जनरेटरों को सील किया है। सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण विपुल ने बताया कि लकड़ी, कोयला, डीजल ईंधन का इस्तेमाल कर फैक्ट्री का संचालन नहीं किया जा सकता। इनके इस्तेमाल से प्रदूषण फैलता है। पीएनजी के अलावा बायोमास और एचएफ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। प्रदूषण फैलाने के मामले में ड्यूल फ्यूल किट ना लगाने पर 28 जनरेटर के कनेक्शन के काटने के साथ ही उन्हें सील किया गया है।
उच्चतम न्यायालय के संरक्षण में गठित एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमिशन ने कोयला, लकड़ी आदि को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की आदेश दिए थे। इसके बाद जिले में उद्यमियों को भी अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था कि वह इन ईंधन का प्रयोग उद्योगों के संचालन के लिए ना करें। जनपद में पीएनजी पाइपलाइन ना होने के कारण उद्यमियों ने समय बढ़ाने की मांग की थी। वही जनरेटर का इस्तेमाल करने पर प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई की है और 28 जनरेटरों को सील कर दिया है।

हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:हापुड़: रोडवेज बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौतचोरी की बाइक सहित बदमाश थमाघायल कबूतर इलाज के लिए जैन पक्षी औषधालय पहुंचाOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!