हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में रविवार को कोरोना के 40 मामले सामने आए जिससे आंकड़ा डेढ सौ के आसपास पहुंच गया है। शनिवार तक कोरोना के मामले सौ को पार कर गए थे। रविवार को मिले कोरोना के मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
गांधी विहार हापुड़ में एक, हापुड़ में चार, अकडौली हापुड़ में एक, सपनावत धौलाना में एक, सदरपुर गढ़ में दो, पिपली खेड़ा गढ़ में एक, फुलडेहरा सिम्भावली में एक, छिद्दापुरी पिलखुवा में एक, चंडी मंदिर पिलखुवा में एक, शिवाजी नगर पिलखुवा में तीन, घास मंडी में एक, किशन गंज पिलखुवा में एक, न्याबांस गढ़ में एक, धौलाना में एक, करनपुर जट में एक, पीरनगर हापुड़ देहात में एक, इंद्रनगर हापुड़ में एक, असौड़ा हापुड़ में एक, ग्रीन पार्क हापुड़ में एक, उपैड़ा हापुड़ में दो, श्रीनगर हापुड़ में एक, सर्वोदय हापुड़ में दो, शुगरमिल सिम्भावली में एक, सिम्भावली में दो, अर्जुन नगर हापुड़ में दो, संजय विहार मेरठ रोड हापुड़ में तीन, पिलखुवा में एक, महादेव राणा पट्टी पिलखुवा में एक।
इंडियन मैन्यू पर पाएं 20% तक की छूट: +918979755041