बागपत ले जाया जा रहा 30 लाख का 60 किलो गांजा पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा कपूरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 30 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड तथा 3180 रुपए बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह गांजा विशाखापट्टनम से बागपत ले जाया जा रहा था। हालांकि फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार उन्हें सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम से एक कार में तस्कर गांजे की खेप लेकर आ रहे हैं जो कि हापुड़ बुलंदशहर हाईवे के रास्ते बागपत जा रहे हैं। बागपत में यह खेप सप्लाई होनी है जिसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की और जनपद की कपूरपुर पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद दोनों की संयुक्त टीम ने रविवार की तड़के बुलंदशहर हापुड़ हाईवे पर गांव सिरोधन के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच एक संदिग्ध कार आती अधिक दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक कर उसमें सवार तीन तस्करों को दबोच लिया।


तस्करों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि कार की पिछली सीट के नीचे उन्होंने 60 किलोग्राम गांजा पाउडर छिपाया हुआ है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह यह खेप बागपत ले जा रहे थे। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम के एक होटल में रुके थे जहां एक व्यक्ति आया और उनकी कार ले गया। पांच घंटे बाद गाड़ी लेकर वापस होटल पहुंचा और तस्करों को बताया कि कार की पिछली सीट के नीचे गांजा पाउडर रखा हुआ है। यह माल उन्हें बागपत पहुंचाना है जहां से उन्हें 15-15 हजार रुपए मिलेंगे। तीनों को टीम ने सिरोधन गांव के पास हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने गांव पावटी के संजू, हरियाणा के समालखा के गांव जोरासी सर्फ खास के अशोक समेत तीन आरोपी पकड़े हैं। मामले में दो आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:एएसपी ने प्रशिक्षु दरोगाओं को दिए निर्देशपुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।गैंगस्टर को अदालत ने 51 माह व 5 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाईOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!