हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा कपूरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 30 लाख रुपए का गांजा पकड़ा है। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड तथा 3180 रुपए बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह गांजा विशाखापट्टनम से बागपत ले जाया जा रहा था। हालांकि फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार उन्हें सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम से एक कार में तस्कर गांजे की खेप लेकर आ रहे हैं जो कि हापुड़ बुलंदशहर हाईवे के रास्ते बागपत जा रहे हैं। बागपत में यह खेप सप्लाई होनी है जिसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की और जनपद की कपूरपुर पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद दोनों की संयुक्त टीम ने रविवार की तड़के बुलंदशहर हापुड़ हाईवे पर गांव सिरोधन के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच एक संदिग्ध कार आती अधिक दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक कर उसमें सवार तीन तस्करों को दबोच लिया।
तस्करों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि कार की पिछली सीट के नीचे उन्होंने 60 किलोग्राम गांजा पाउडर छिपाया हुआ है जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह यह खेप बागपत ले जा रहे थे। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम के एक होटल में रुके थे जहां एक व्यक्ति आया और उनकी कार ले गया। पांच घंटे बाद गाड़ी लेकर वापस होटल पहुंचा और तस्करों को बताया कि कार की पिछली सीट के नीचे गांजा पाउडर रखा हुआ है। यह माल उन्हें बागपत पहुंचाना है जहां से उन्हें 15-15 हजार रुपए मिलेंगे। तीनों को टीम ने सिरोधन गांव के पास हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने गांव पावटी के संजू, हरियाणा के समालखा के गांव जोरासी सर्फ खास के अशोक समेत तीन आरोपी पकड़े हैं। मामले में दो आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।