दंत परीक्षण शिविर से 65 लोग हुए लाभान्वित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति,हापुड के तत्वावधान में शुक्रवार को सिटी प्लाजा,हापुड में एक द॔त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाo अंकित गोयल, डाo ईशा गोयल एवम उनकी टीम ने 65 सदस्यो के दांतों का मशीन एवम एक्सरे द्वारा निशुल्क जांच की और दांतों को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। चिकित्सकों के दल ने कहा कि दांतों की नियमित सफाई करें और परेशानी पर चिकित्सक के पास जाएं।लापरवाही से नुकसान हो सकता है।
जांच शिविर का संचालन गिरीश अग्रवाल, एल आर कंसल, विनोद अग्रवाल, अजय गुप्ता, नरेन्द्र गर्ग, गुलचरन अग्रवाल एवम सुनील सिंघल व सुशील अग्रवाल द्वारा किया गया। समिति ने डाo अंकित गोयल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT