हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में पेट्रोल पंप के पास एक बिजली का खंबा ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद टेढ़ा हो गया जो हादसों को न्योता दे रहा है। एक ओर झुके इस विद्युत पोल की वजह से लगातार हादसे का डर मंडरा रहा है। एक तरफ बिजली के तारों की वजह से लगातार किसानों की फसल चिंगारी की वजह से आग की भेंट चढ़ रही है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक और झुका यह खंबा हादसों को दावत दे रहा है। बिजली विभाग से स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द एक और झुके खंभे को सीधा किया जाए जिससे हादसों पर विराम लग सके।