हापुड़ चेयरमैन पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन






Share

हापुड़ चेयरमैन पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने सोमवार को नामांकन स्थल पर पहुंच कर अपना  नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा आदि कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन स्थल पर पहुंची और हापुड़ चेयरमैन पद पर कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया।

नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह सोमवार की सुबह नामांकन दाखिल करने हेतु घर से निकली और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ के श्री चंडी मंदिर जा पहुंची। कांग्रेस प्रत्याशी ने मां चंडी के दर्शन कर दुग्धाभिषेक किया और मां चंडी का आशीर्वाद लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिका नागरिकों की समस्याओं को हल करना है और हापुड़ के विकास की ओर ले जाना है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह, बसपा से दो बार चेयरमैन व दो बार विधायक रहे धर्मपाल सिंह की बेटी हैं और नामांकन से एक दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई और थोड़ी देर बाद मानवी सिंह को चेयरमैन पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी कर दिया।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Related Posts

किसान समस्याओंं को लेकर डीएम को ज्ञापन

Share

Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग को  लेकर एक पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी अदिति सिंह को सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर दिया।       संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सौलंकी, जिला सचिव शिवराज त्यागी अन्य किसानों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने से किसान बुरी तरह परेशान है। उन्होंने वर्ष 2018 व 2019 का किसानों के गन्ने के बकाया का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने गन्ना भुगतान होने तक बैंक व राजस्व वसूली रोकने की मांग की। किसानों को दी जाने वाली खसरे की नकल देने में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए। विद्युत दरों में वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाए। हापुड़ के विद्युत विभाग में व्याप्त घोटाले के आरोपियों को दण्डित किया जाए। फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को रोका जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और समस्याओं के तुरंत हल की मांग की।हापुड़ में किसान ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने कब्ज़े में नहीं लिया, हो गई चोरीधूमधाम से मना जन्माष्टमी पर्वपूनम हत्याकांड: पेट में अंदरूनी चोट व पसली टूटने के कारण हुई थी मौतOriginally posted 2020-02-24 13:04:27.

Read more

चोरी की गाड़ी कटान के अड्डे का भंडाफोड़

Share

Shareहापुड़, सीमन:  स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में छापा मार कर चोरी की गाड़ी काटने वाले अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।        पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुलंदशहर रोड पर एक अहाते में चोरी की गाडिय़ों को काटकर बेचा जाता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर छापा मारा और मौके से  शिवदयाल पुरा के ताहिर व उसके बेटे मुनव्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक छोटा हाथी तथा अन्य वाहनों के पुर्जे व चैसिस बरामद की है।हापुड़ में पुलिस द्वारा बरामद गाड़ी। (छाया:सीमन) Related posts:वोटर लिस्ट आनलाइन उपलब्धचाकूबाज चढ़ा पुलिस के हत्थेधंधेबाज के घर से कच्ची शराब मिलीOriginally posted 2020-02-24 12:58:33.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!