धंधेबाज पर शराब कहां से पहुंची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव में बिक्री के लाई गई शराब को धौलाना पुलिस ने पकड़ लिया और धंधेबाज को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 135 पव्वे शराब के बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि धौलाना पुलिस गश्त कर रही थी कि ककराना गेट के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बैंग में 135 पव्वे शराब के बरामद किए है। आरोपी गां देहरा का दानिश है। धंधेबाज दानिश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह निकाय चुनाव के मद्देनजर शराब एकत्र कर रहा था ताकि मांग आने पर वह शराब बेचकर आर्थिक लाभ कमा सके। पुलिस ने यह तथ्य उजागर नहीं किया है कि धंधेबाज किस ठिकाने से शराब खरीद कर ला रहा था।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878