हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में 55वां उर्स मेला शुरु हो गया है जो 5 जून तक चलेगा। उर्स मेले का उद्घाटन भाजपा विधायक धर्मेश तोमर ने किया।
उर्स मेला कमेटी धौलाना के प्रधान आस मौहम्मद कस्सार ने बताया कि यह मेला साम्प्रदायिक सौहार्द व एकता का प्रतीक है। सभी धर्म व वर्ग के लोग मेले में शामिल होकर शांति व खुशहाली की दुआएं मांगते है। इस मौके पर इलियास कुरैशी, मोमिन अंसारी, महबूब अंसारी, आरिफ कसार, जाहिद सलमानी आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103