हापुड़: व्यावसायिक निर्माण सील, कुल आठ के खिलाफ HPDA की कार्रवाई






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को कुल आठ मामलों में ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। एचपीडीए ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बल के साथ छह मामले में ध्वस्तीकरण तथा दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की है।


अवैध निर्माण सील:
एचपीडीए ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गांव चमरी में दिनेश चंद्र गुप्ता और अरुण गुप्ता द्वारा किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण तथा हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सतीश चंद्र पुत्र रामचरण द्वारा कृष्णा धर्म कांटे के सामने किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया।


यहां हुआ ध्वस्तीकरण:
अवैध निर्माण के खिलाफ जारी अभियान को गति देते हुए विभाग ने राकेश कुमार पुत्र कांति सिंह, भोले पुत्र नौबत, सेवाराम पुत्र खजान सिंह द्वारा लगभग 18000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सतीश चंद त्यागी द्वारा गांव जसरूप नगर मोदीनगर रोड हापुड़ पर लगभग 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मगते प्रधान पुत्र सुमेर सिंह, हितेश मोदी और सुशील कुमार द्वारा मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोयना पर लगभग 22,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मुनीष गर्ग और फुरकान अली द्वारा जसरूप नगर बिजली घर के पास दस्तोई रोड पर लगभग 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, महेंद्र सिंह त्यागी पुत्र धर्मवीर त्यागी द्वारा गांव जसरूप नगर जिला चिकित्सालय के पास दस्तोई रोड हापुड़ पर लगभग 12000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, राकेश त्यागी द्वारा जसरूप नगर मोदीनगर रोड बिजली घर के पीछे लगभग 13,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता पीयूष जैन, राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण के अधिकारी व हापुड़ कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।

Tuitions available: contact 7351945695

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:छात्रों ने निकाली जागरूकता रैलीमिर्ची गैंग के सरगना कुख्यात बदमाश आशु जाट समेत चार को आजीवन कारावासतेज आंधी के कारण बिजली के 65 से ज्यादा खम्भे टूटेOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!