हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सोमवार को कुल आठ मामलों में ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। एचपीडीए ने हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस बल के साथ छह मामले में ध्वस्तीकरण तथा दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की है।
अवैध निर्माण सील:
एचपीडीए ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गांव चमरी में दिनेश चंद्र गुप्ता और अरुण गुप्ता द्वारा किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण तथा हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सतीश चंद्र पुत्र रामचरण द्वारा कृष्णा धर्म कांटे के सामने किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया।
यहां हुआ ध्वस्तीकरण:
अवैध निर्माण के खिलाफ जारी अभियान को गति देते हुए विभाग ने राकेश कुमार पुत्र कांति सिंह, भोले पुत्र नौबत, सेवाराम पुत्र खजान सिंह द्वारा लगभग 18000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सतीश चंद त्यागी द्वारा गांव जसरूप नगर मोदीनगर रोड हापुड़ पर लगभग 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मगते प्रधान पुत्र सुमेर सिंह, हितेश मोदी और सुशील कुमार द्वारा मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोयना पर लगभग 22,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मुनीष गर्ग और फुरकान अली द्वारा जसरूप नगर बिजली घर के पास दस्तोई रोड पर लगभग 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, महेंद्र सिंह त्यागी पुत्र धर्मवीर त्यागी द्वारा गांव जसरूप नगर जिला चिकित्सालय के पास दस्तोई रोड हापुड़ पर लगभग 12000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, राकेश त्यागी द्वारा जसरूप नगर मोदीनगर रोड बिजली घर के पीछे लगभग 13,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता पीयूष जैन, राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण के अधिकारी व हापुड़ कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।
Tuitions available: contact 7351945695