हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव सबली निवासी अधिवक्ता विशाल त्यागी उर्फ सन्नी त्यागी पर हापुड़ देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर स्थित एक मैरिज होम के पास कुछ दबंगों ने धारदार हथियार, चम्मच, लाठी-डंडों से वार कर अधिवक्ता को घायल कर दिया।
इस हमले में सन्नी त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने होश में आने पर 112 कॉल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
थाने में दी गई तहरीर के अनुसार सन्नी बीती रात हापुड़ के किठौर रोड पर स्थित एक मैरिज होम में शामिल होने के लिए गया था जहां मौजूद चार दबंगों ने सन्नी त्यागी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। अधिवक्ता का आरोप है कि दबंगों ने उस पर लाठी-डंडे, चम्मच, धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी नाक की हड्डी व दांत टूट गए। सिर व शरीर में भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।