भाजपाइयों ने घर -घर किया जन सम्पर्क
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): केन्द्र में भाजपा के 9 वर्ष पूरे होने पर महासंपर्क अभियान के अंतर्गत , हापुड़- मेरठ लोक सभा क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को हापुड में भाजपाइयों के साथ ,घर-घर संपर्क किया और गत 9 वर्ष में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों से नागरिकों को अवगत कराया।इस मौके पर अभियान में जिला महामंत्री पुनीत गोयल,नगर अध्यक्ष विनीत दीवान,पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, गौरव रूडकीवाल ,सभासद नितिन पाराशर व मोनू बजरंग,अमित सिवाल, प्रशांत त्यागी आदि उपस्थित थे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606