जेल में बंद कैदियों के परिजनों से पैसे ठगने वाले दो दबोचे






Share

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जेल में बंद कैदियों के परिवारजनों को फोन कर कैदी को गंभीर चोट की झूठी सूचना देकर उनसे पैसे ऐंठने वाले दो आरोपियों को जनपदीय साइबर सेल और धौलाना थाने की संयुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अधिवक्ताओं के नाम, पता व मोबाइल नंबरों की लिस्ट, घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, 2500 रुपए नकद और रेलवे टिकट बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बदायूं के उझानी के मोहल्ला किला खेड़ा सुनारो वाली गली निवासी मधुर सक्सेना पुत्र उमेश चंद्र और बरेली के नवाबगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी नितिन जोहरी पुत्र अजय जोहरी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फिलहाल बरेली में ही रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए मधुर सक्सेना पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।


ऐसे करते थे ठगी:
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने इसी वर्ष धारा 406, 420 और 66 डी आईटी एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को जब सच्चाई का पता चला तो उसके होश उड़ गए। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि पकड़े गए आरोपी जेल में बंद कैदियों के परिवारजनों को फोन कर बताते थे कि कैदी बैरक में फिसल गया है जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई हैं। ऐसे में ब्लड बैंक से ब्लड खरीदने के लिए पैसों की जरूरत है जिसके बाद परिजन आरोपियों के बताए गए इशारे पर पैसे ट्रांसफर करते थे। इस तरह आरोपी पिछले काफी समय से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।


ई-कोर्ट से उठाते थे डाटा :
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जेल में बंद आरोपियों के अधिवक्ताओं के नाम, पता, मोबाइल नंबर का डाटा कोर्ट की वेबसाइट ई कोर्ट से डाउनलोड करते थे। अधिवक्ताओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अधिवक्ता कैदी के परिजन का मोबाइल नंबर हासिल करते थे और ठगी को अंजाम देते थे।
दो गिरफ्तार:
मामले की जानकारी मिलने पर जब साइबर सेल और थाना धौलाना पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपियों को पिलखुवा-धौलाना रोड पर स्थित तहसील के पास से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए मधुर सक्सेना के खिलाफ बरेली, बहराइच थाने में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। मधुर सक्सेना और नितिन जोहरी से पुलिस ने 2500 रुपए नकद, रेलवे टिकट, घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, अधिवक्ताओं के नाम और मोबाइल का डाटा बरामद किया है।

Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:बंदरों के झुंड ने पांच साल के बच्चे पर किया हमला, बाल-बाल बचाVIDEO: पिलखुवा: बझेड़ा खुर्द में खिड़की उखाड़कर लाखों की चोरीगुंडों के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं,लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाईOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!