हापुड़: मां चंडी पर कल लगेगी दूध की धार






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी महारानी पर रविवार यानी दो जुलाई को दूध की धार लगाई जाएगी। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए दूध व शक्कर की धार लगाई जाएगी जिसके पश्चात हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित चौरखी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


मोहित त्यागी व निखिल त्यागी अहाते वालों ने बताया कि रविवार की सुबह प्रातः 6:30 बजे धार प्रारंभ होगी जिसकी शुरुआत बराही मोहल्ले में स्थित भूमिया बाबा मंदिर (त्यागी की चौपाल) से होगी जो मां चंडीमंदिर परिसर, छोटी सब्जी मंडी से मीनाक्षी रोड, तगासराय, आवास विकास कॉलोनी, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड, भैरव मंदिर से वापस मेरठ रोड, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, श्री नगर, पटेल नगर, त्यागी नगर, स्वर्ग आश्रम रोड, गौशाला गली, गढ़ रोड पक्का बाग से होते हुए चंडी मंदिर परिसर में पूर्ण होगी जिसके पश्चात दोपहर करीब 12:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

किसान समस्याओंं को लेकर डीएम को ज्ञापन

Share

Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग को  लेकर एक पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी अदिति सिंह को सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर दिया।       संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सौलंकी, जिला सचिव शिवराज त्यागी अन्य किसानों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने से किसान बुरी तरह परेशान है। उन्होंने वर्ष 2018 व 2019 का किसानों के गन्ने के बकाया का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने गन्ना भुगतान होने तक बैंक व राजस्व वसूली रोकने की मांग की। किसानों को दी जाने वाली खसरे की नकल देने में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए। विद्युत दरों में वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाए। हापुड़ के विद्युत विभाग में व्याप्त घोटाले के आरोपियों को दण्डित किया जाए। फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को रोका जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और समस्याओं के तुरंत हल की मांग की।हापुड़ में किसान ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:जी.एस. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को किया गया सम्मानितकांग्रेस प्रत्याशी ने जनसम्पर्क के साथ किया विकास का वादानशे का सौदागर डेढ़ लाख रुपए के गांजा के साथ थमाOriginally posted 2020-02-24 13:04:27.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!