हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी महारानी पर रविवार यानी दो जुलाई को दूध की धार लगाई जाएगी। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए दूध व शक्कर की धार लगाई जाएगी जिसके पश्चात हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित चौरखी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मोहित त्यागी व निखिल त्यागी अहाते वालों ने बताया कि रविवार की सुबह प्रातः 6:30 बजे धार प्रारंभ होगी जिसकी शुरुआत बराही मोहल्ले में स्थित भूमिया बाबा मंदिर (त्यागी की चौपाल) से होगी जो मां चंडीमंदिर परिसर, छोटी सब्जी मंडी से मीनाक्षी रोड, तगासराय, आवास विकास कॉलोनी, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड, भैरव मंदिर से वापस मेरठ रोड, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, श्री नगर, पटेल नगर, त्यागी नगर, स्वर्ग आश्रम रोड, गौशाला गली, गढ़ रोड पक्का बाग से होते हुए चंडी मंदिर परिसर में पूर्ण होगी जिसके पश्चात दोपहर करीब 12:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536