हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम ने कहा है कि अब 24 घंटे में खतौनी में व्यक्ति का नाम चढ़ जाएगा जिसके चलते भूमि का बैनामा कराने के बाद लोगों को तहसील के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। रियल टाइम खतौनी जारी करने की तैयारी चल रही है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
फिलहाल संपत्ति का बैनामा कराने के बाद नामांतरण के लिए बैनामे की एक प्रति तहसील चली जाती है जहां 45 दिनों में नामांतरण की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। विक्रेता का नाम काटकर क्रेता का नाम चढ़ता है। इसके बाद अमल बरामद के लिए फाइल जाती है और खतौनी में नाम जोड़ने पर भी काफी समय लग जाता है। नाम जुड़वाने के लिए आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए रियल टाइम खतौनी व्यवस्था लागू की जा रही है जिससे 24 घंटे के भीतर ही क्रेता का नाम खतौनी पर चढ़ जाएगा ।