हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक वायरल हुई वीडियो को संज्ञान में लेकर बदमाशों को अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बंदूक, एक रायफल, 18 तमंचे, एक अधबना तमंचा, तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी गुंडों को 4 से पांच हजार रुपए में तमंचा तथा बंदूक व रायफल सात से दस हजार रुपए में बेचते थे। पकड़े गए बदमाश जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से अवैध शस्त्रों को खरीद कर लाते थे और आन डिमांड गुंडों को सप्लाई करते थे। बता दें कि पकड़े गए एक आरोपी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिससे लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई थी। वीडियो में आरोपी तीन हथियारों के साथ रील बनाता हुई दिखाई पड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस को एक इनपुट मिला था कि क्षेत्र में दो युवक हथियार सप्लाई कर रहे है। इस इनपुट को स्टीक मानकर थाना बहादुरगढ़ में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह, कुसुमपाल सिंह व प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ शनिवार को चैकिंग कर रहे थे कि गांव पसवाड़ा में स्थित ठेका देशी शराब के पास दो हथियार सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाश गांव पसवाड़ा के सोनू पुत्र इलियास, व सतवीर उर्फ लाला पुत्र जयपाल सिंह है। पकड़े गए बदमाशों का निशान देही पर अवैध हथियारों को जखीरा बरामद किया है। हथियार सप्लायर सोनू इससे पूर्व भी अवैध शस्त्रों के धंधे में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस ने समक्ष स्वीकार किया कि वे आर्थिक लाभ कमाने के लिए थाना किठौर क्षेत्र से अवैध शस्त्र लाकर गुंडों को सप्लाई करते थे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, गढ़ क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम आदि उपस्थित थे।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763