घायल संदीप का नोटों से भरा बैग मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अन्तर्गत गांव खड़खड़ी के संदीप त्यागी को चाकू से घायल कर लूटी गई नकदी से भरा बैग मिल गया है। घायल का हापुड़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गांव खड़खड़ी के दिनेश त्यागी का बेटा संदीप त्यागी नोएडा से स्कूटी पर शुक्रवार की रात को घर लौट रहा था कि हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बझीलपुर से पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी को ओवर टेक करके रोक लिया। एक युवक ने बाइक को स्टार्ट रखा जबकि दूसरे ने संदीप पर चाकू से वार कर दिया। बैग को स्कूटी की डिग्गी से बदमाशों ने निकाल लिया। संदीप ने विरोध किया तो बदमाश ने चाकू से कई वार करने घायल कर दिया और बैग ले भागे। शोर मचाने पर लोग दौड़े और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तो बदमाश बैग फैंक कर भाग खड़े हुए। घायल संदीप ने बताया कि बैग मिल गया है जिसमें धनराशि व पेपर आदि रखे हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457