18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं की वोट अवश्य बने






Share

18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं की वोट अवश्य बने
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड में वोटर चेतना महा अभियान को लेकर भाजपा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जनपद के भाजपा प्रभारी और क्षेत्र उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि अब बहुत ही कम समय रह गया है लोकसभा चुनाव के लिए। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करनी है और जिसके तहत पार्टी हाईकमान द्वारा किस प्रकार से हमें क्या क्या कार्य करने हैं यह भी निर्देशित किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ 28 अगस्त से 10 अक्टूबर तक रहकर के घर-घर सत्यापन वोटो का करना है उसके उपरांत 17 अक्टूबर को अंतरिम वोटर सूची का प्रकाशन भी होगा तथा 17 अक्टूबर से 31 नवंबर 2023 तक मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा विशेष मतदाता अभियान जो की एक द्वितीय चरण में होगा वह अक्टूबर से नवंबर में होगा हमें सबको यह बात ध्यान रखती है कि अधिक से अधिक जो लोग 18 वर्ष के हो गए हैं उनके वोट बनवानी है हमें प्रमुखता से इन सभी कार्य को करके प्रदेश को सूचित भी करना होगा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि वोट बनवाने के साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना है कि कौन-कौन सी गलत वोट बनी हुई है उनको भी समाप्त करवाना है।
मतदाता ऑनलाइन भी वोट बनवा सकता है अगर किसी मतदाता की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तो उसका कोई भी प्रमाण पत्र जैसे स्कूल का सर्टिफिकेट वह दिखा सकता है या अगर कोई भी सर्टिफिकेट उसके पास नहीं है जिससे उसकी आयु का पता लग सके तो एक घोषणा पत्र भी उसके अभिभावकों द्वारा भरकर दिया जा सकता है वह भी मान्य होगा।इस अवसर पर शमेंद्र त्यागी मोहन सिंह यशपाल सिंह सिसोदिया निशांत सिसोदिया, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश बजरंगी जगदीश प्रधान नरेश तोमर राजीव सिरोही दिनेश त्यागी अनिरुद्ध कस्तला गौरव रुड़कीवाल पिंकी त्यागी छवि दीक्षित संध्या शर्मा राज सुंदर तेवतिया अमित शर्मा सौदान सिंह अमित सिवाल मोहित पाल अमरजीत सिंह दिनेश त्यागी राहुल उपाध्याय अमित शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

Share

Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:सड़क किनारे खड़ी जेसीबी में रोडवेज बस ने मारी टक्करभारतीय किसान यूनियन ने चलाया सदस्यता अभियानभरी सर्दी में कप्तान ने थाना पिलखुआ पहुंच कर क्या किया,जानेOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!