हापुड़ में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षक दिवस पर मंगलवार को हापुड़ जिला मुख्यालय के समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभांरभ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, विधायक विजय पाल सिंह व धर्मेश तोमर तथा जिला पंचायत हापुड़ अध्यक्ष रेखा नागर ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डा.राधाकृष्ण व मां सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्जवलित करके किया।
समारोह में अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को शाल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षक पर निर्भर करता है। शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें ताकि वे ऊचाइयों को छू सके।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504