गढ़: पॉलिथीन के विरुद्ध एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में एनसीसी कैडेटस ने पॉलिथीन के विरुद्ध नगर के मुख्य मार्गो पर जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया गया।
देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल की जूनियर बालिका कैडेट्स ने केंद्र सरकार के ‘पुनीत सागर अभियान’ के अंतर्गत शनिवार को जन जागरूकता रैली निकाली जिसका शुभारंभ नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव ने परंपरागत ढंग में झंडी दिखाकर किया। गढ़ चौपला स्थित अम्बेडकर गेट से प्रारंभ हुईजन जागरूकता रैली पुराना अस्पताल, टिन की प्याऊ, तहसील रोड, सुभाष गेट, मीरा रेती रोड समेत विभिन्न रास्तों से होती हुई नवीन नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हो गई। रैली में शामिल के बालिका कैडेट्स ने पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग का पूरी तरह बहिष्कार करते हुए गंगा नदी के घाटों एवं किनारों की साफ-सफाई के अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने का आह्वान किया। नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव ने पुनीत सागर जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए एनसीसी कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर एनसीसी की 38 वीं बटालियन के हवलदार भारत भूषण और सूबेदार सूबे सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार बजरंगी ने कहा कि ‘पुनीत सागर अभियान’ के अंतर्गत शासन द्वारा निकायों में पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और उल्लंघन करने वालों से अर्थदंड की व्यवस्था की हुई है जिसके तहत पालिका क्षेत्र में इसका हर संभव स्तर पर अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से गंगा घाट समेत नहर और नदियां प्रदूषण की दलदल से मुक्त हो सकेंगे। बजरंगी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाना बेहद ज़रूरी है। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं है, बल्कि यह भारत की गौरवमई संस्कृति का संस्कार भी है। इसके पश्चात छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर पॉलिथीन मुक्त समाज का संदेश दिया। सीटीओ जीविका चौहान ने भी एनसीसी बालिका कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, विनय त्यागी, प्रधान विपिन संधू, अरुण त्यागी, पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, अजय शर्मा, शान मोहमद, रविंद्र सिंह, नवीन चौधरी आदि ने बालिका कैडेट्स का हौसला बढ़ाया।

हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

हथियार सहित दो दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से तमंचा व चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गश्त के दौरान आदर्श नगर कालोनी के दीपक से तमंचा व चाकू तथा बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बिगास के नवीन से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। नवीन का एक साथी फरार है। Related posts:स्वतंत्रता दिवस पर फ्लैग व राखी मेकिंग प्रतियोगिता के विजयी पुरस्कृतमोटे अनाज पर चर्चा के साथ टिफ़िन बैठक का आयोजनहापुड़: जाति सूचक शब्द लिखने पर 200 वाहनों पर कार्रवाईOriginally posted 2020-02-23 11:29:42.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!