सांसद व विधायक निकले घर घर से माटी लेने
हापुड सीमन (ehapurnews.com): मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढती ने शनिवार को श्यामनगर में घर-घर मिट्टी मांगने के लिए निकले।
मेरठ हापुड लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढती ने शनिवार को ग्राम श्याम नगर में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्र की ।कलश में मिट्टी देने के लिए गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी ने इस कलश की यात्रा के साथ श्यामनगर में भ्रमण किया ।घर-घर जाकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक विजयपाल आढती ने मिट्टी लेने के साथ-साथ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी ग्रामवासियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर राजेंद्र भाटी राहुल प्रधान देवी शरण सिंह जगमाल सिंह मनोज त्यागी अमित त्यागी दिनेश त्यागी राजीव अग्रवाल आदि गांव के लोग व भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116