हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पर अभी तक 22 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं। ऐसे में व्यक्ति ने दर्शकों का आभार जताया है।
हापुड़ निवासी सचिन भाटी ने बताया कि यह वीडियो 23 सितंबर के आसपास की है जब वह ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद से हापुड़ लौट रहे थे। वह प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा करते हैं। सचिन भाटी ने बताया कि उन्हें डांस का बेहद शौक है और वह धुन सुनकर खुद को रोक नहीं पाते। इसी बीच ट्रेन में उनकी मुलाकात यूट्यूबर सुनील से हुई जो कि रामपुर के रहने वाले हैं। सुनील से सचिन ने एक वीडियो बनाने की अपील की और इसी बीच सुनील ने गाना चला दिया और दोनों ही ट्रेन में डांस करने लगे। सचिन भाटी ने बताया कि गाना सुनकर वह खुद को डांस करने से रोक ना सके। यूट्यूबर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे अभी तक 22 मिलियन लोगों ने देखा है।
सचिन ने बताया कि वह रोजाना रेल से ही यात्रा करते हैं। इतने व्यूज मिलने पर उन्होंने सभी दर्शकों का आभार जताया है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065