बड़ी मुश्किल से आबकारी टीम को दो लीटर कच्ची शराब मिली
हापुड सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम को छापेमारी के दौरान एक ठिकाने से दो लीटर कच्ची शराब बडी मुश्किल से मिली है।
आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता क्षेत्र 2 ने आबकारी स्टाफ के साथ शुक्रवार को गढ़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया व साथ ही मेला क्षेत्र के समीप स्थित गढावली, काकाठेर,चकलढीरा गाँव में दबिश की गई ।दबिश के दौरान चकलढीरा गाँव से चमन के कब्जे से लगभग 2 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही जारी है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116