हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने शनिवार को रामपुर नियामतपुर से कार्तिक मेले जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बनाई जा रही सड़क को देख विधायक का पारा चढ़ गया जिन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के एई और जेई की क्लास लगा दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा और कहा कि घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण नहीं होना चाहिए। बता दें कि 30 लाख रुपए से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगता है जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मेले में विभिन्न जनपदों व राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रामपुर नियामतपुर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो लेकिन सड़क के निर्माण में अधिकारियों की शह पर ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। गढ़ के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने शनिवार को मार्ग का निरीक्षण किया तो घटिया सामग्री का इस्तेमाल होता देख वह नाराज हो गए जिन्होंने ऐई और जेई को तो जमकर फटकारा ही। साथ ही कहा कि ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य न करें। ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन अधिकारी है कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे जो कि अपनी जेब भरने में लगे हैं। ऐसे में लापरवाह ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622