हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर डग्गामार वाहन सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का मजाक बनाते हुए दिखाई दिए। नियमों को ताक पर रखकर डग्गामार वाहन के पीछे यात्री लटक कर सफर करते हुए दिखाई दिए जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का मजाक बन रहा है।
सड़क हादसे में कमी लाने के साथ-साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चल रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाही दिखा रहे हैं और नियम विरुद्ध यात्रा कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह सिटी कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड से गुजर रहे डग्गामार वाहन के पीछे लटक कर दो लोग यात्रा कर रहे हैं।
CHRISTMAS OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065