भगवान जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी के दूसरे दिन श्रध्दालु उमड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड की अगुवाई में सोमवार को रथ यात्रा महोत्सव शुरू हो गया। महोत्सव के दूसरे दिन प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी माहेश्वरी मंदिर आर्य नगर से शुरू होकर ज्ञानलोक, रघुवीर गंज, रघुवीर गंज से तहसील चौक के गुरुदारे के सामने सूर्य विहार में एक भक्त के आवास पर विश्राम किया।प्रभात फेरी में शामिल भक्तजन भगवान श्री जगन्नाथ जी का गुणगान करते हुए चल रहे थे।प्रभात फेरी जिस भी मार्ग से निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।हापुड में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन 7 जुलाई, रविवार को किया गया है और इस दिन रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586