हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन ने हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का तबादला कर दिया है जबकि उनके स्थान पर हिमांशु गौतम को मुख्य विकास अधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन ने रविवार को हापुड़ जिले के सीडीओ का तबादला कर दिया जबकि उनके स्थान पर हिमांशु गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन के निर्देश हैं कि जल से जल्द अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को संभाले।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586