मेधावी छात्र-छात्राओ का सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेशीय_प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में विधायकधर्मेशतोमरने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।समारोह के मुख्य अतिथि धर्मेश तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
विधायक ने सम्बोधित करते हुए संगठन सराहनीय योगदान हेतु उनका अभिवादन किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586