- फोटो: आरोपी वरुण गंभीर.
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गत वर्ष दिसंबर माह में एक लड़की की हत्या का प्रयास करने के आरोपी व चर्चित जूता व्यापारी का बेटा वरुण गंभीर के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र यानी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होगी। विश्वसनीय पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही मामले न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई भी तेज कर दी है।
जानें क्या है पूरा मामला:
बता दें कि मामला पिछले साल दिसंबर माह का है जब जूता व्यापारी के बेटे वरुण गंभीर ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार लोहिया पार्क के पास एक युवती की हत्या का प्रयास किया। आरोप है कि नई शिवपुरी निवासी वरुण गंभीर ने युवती पर चाकू से वार किए जिसके बाद पुलिस ने जूता व्यापारी के बेटे के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया। पुलिस ने धारा 307 व 326 के तहत मामला दर्ज किया था। फिलहाल मामले में कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: