हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह के एक सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो गाड़ियां, फर्जी नम्बर प्लेट व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस शनिवार की मध्य रात्रि को दिल्ली रोड पर स्थित साई मंदिर के निकट चैकिंग कर रही थी कि एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ब्रह्मपुरी मेरठ का हरेंद्र उर्फ हनी है जबकि परतापुर मेरठ का जीतू उर्फ जीतेंद्र, रेलवे रोड मेरठ का महराज फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गए निशानदेही पर दो गाड़ियों व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है। बरामद स्विफ्ट गाड़ियां हापुड़ व बुलंदशहर से चोरी गई थी।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099: