हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा गेट के सामने नगरसेवक सुनील गर्ग ने रविवार को भंडारे का आयोजन किया जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी सुनील गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान गर्ग बिल्डिंग स्टोर पर भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री आदरणीय लज्जा रानी गर्ग ,अवध प्रकाश गोयल ,अशोक दादा, जय भगवान गर्ग, अरविंद गर्ग, मनोज गर्ग, रविंदर उत्साही, संतराम, भोले राम शर्मा, नीरज, पंकज गोयल, अनिल गोयल , सुशील तोमर , प्रदीप सोम , प्रदीप सिंघल अशोक बुरा वाले आदि का सहयोग रहा।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606