हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जो लगातार हमला कर रहे हैं। बुधवार की सुबह बंदरों के झुंड ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया जो चीखता-चिल्लाता यहां-वहां भागने लगा और एक घर में घुसकर उसने अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग मामले में कार्रवाई करें और लोगों को आवारा कुत्तों तथा बंदरों के आतंक से निजात दिलाएं।
दरअसल हापुड़ के पटेलनगर निवासी एक पांच साल का बच्चा अपने दादा के साथ किसी काम से रामगंज जा रहा था। इसी बीच बच्चा अपने दादा से कुछ कदम आगे चल रहा था। जैसे ही वह श्रीनगर से रामगंज जाने वाले मार्ग पर पहुंचा तो बंदरों के झुंड ने 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बंदरों को अपनी ओर आता देख बच्चे ने समझदारी के साथ एक घर में घुस कर अपनी जान बचाई। वहीं बच्चे के दादा बंदरों को भगाने में लग गए। स्थानीय लोगों ने जब शोर सुना तो वह तुरंत दौड़े और बंदरों को भगाया। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर