19 साल पहले लापता हुए बेटे को लाने के लिए जनपद निवासी महिला ने शाहबाद में डाला डेरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र की रहने वाली महिला इन दिनों शाहबाद के रामपुर में डेरा डाले हुए हैं। जनपद निवासी मंजू देवी का दावा है कि 19 साल पहले गुम हुआ उसका बेटा सत्यम अब समीर बनकर लौटा है। वह अपनी मां के साथ जाने से इंकार कर रहा है। महिला का आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर धर्मांतरण करा दिया। सत्यम से समीर बना युवक वापस लौटने से इंकार कर रहा है। महिला का दावा है कि जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा में उसके बेटे की गुमशुदगी का केस वर्ष 2005 में दर्ज हुआ था।
मंजू देवी पत्नी रामानंद के अनुसार 19 साल पहले उसका बेटा सत्यम राय वर्ष 2005 में लापता हो गया था जिसके बाद पिलखुवा थाना पुलिस ने उसके बेटे की गुमशुदगी दर्ज की 2017 में सत्यम राय घर वापस आया और वह तीन-चार महीने परिजनों के साथ रहा। उसकी मां ने एक संस्थान में उसका दाखिला भी करा दिया। आरोप है कि दूसरे समुदाय का युवक सत्यम को साथ लेकर चला गया और उसका धर्मांतरण करा दिया जिसके बाद सत्यम समीर बन चुका है। महिला का दावा है कि समीर उसका बेटा है और वह उसे वापस लाने के लिए रामपुर में डेरा डाले हुए हैं। हालांकि समीर वापस आने से इन्कार कर रहा है।