हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंचायत चुनावों की तैयारियों के संबंध में आप पार्टी की एक “चिंतन गोष्ठी’ का आयोजन रविवार को हापुड़ में किया गया।
दिल्ली तुगलकाबाद.से विधायक सहिराम पहलवान ने कहा कि उ०प्र०में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री शिक्षा और स्वास्थ जैसे जनता से जुडे़ असल मुद्दों पर बहस करने के बजाय समाज के लिये विघटनकारी बातें करते हैं ।उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की योजनाओं को उ०प्र० की जनता हाथों हाथ ले रही है,जरूरत केवल उनसे संपर्क करने की है!
उन्होने आगे कहा कि बड़ी तादाद में दूसरे दलों के लोग पार्टी से जुड़ने को लालायित हैं!
“किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी ने” कहा की दिल्ली की तरह बिजली, पानी, स्वास्थ शिक्षा और स्कूल जैसी सहूलियतों पर उत्तर प्रदेश की जनता का भी हक है ! उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की सड़कों पर पिछले तीन माह से देश के किसान आन्दोलनरत् है.लेकिन केन्द्र की सरकार केवल उन्हें थकाने की नीयत पाले हुए है , और तरह तरह की संज्ञा देकर पूरे अन्नदाता वर्ग को संबोधित करके अपमानित करने के अलावा कुछ नहीं कर रही है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण.है।
इस अवसर पर धौलाना प्रभारी सी एम चौहान,ज़िला महासचिव धर्मेद्र चौधरी, सैयद अमान,पंडित मनोजभारद्वाज,हीरालाल जैनवाल,जोगिन्दरदास, मनोज गुप्ता ,रविन्द्रपूनिया,मुस्लिम कुरैशी.,आजाद,हरिओम शर्मा,सरीता गुप्ता, ,डा मनोज तोमर,,चौ ब्रहमपाल ,मयंक सोलंकि,कपिल त्यागी ,उमेश शर्मा ,अजय शर्मा, भूपेन्द्र त्यागी,सुबोध शर्मा, उमेश तोमर ,बिजेन्द्र,रोहताश,विरेन्द्र गोतम,वी पी सिंह, आदि मौजूद रहे।