हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हापुड़ जिले के विभिन्न स्थानों पर कावड़ सेवा शिविर और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। फ्री गंज रोड हापुड़ कैंप का उद्घाटन पूर्व एबीवीपी कार्यकर्ता मोहन सिंह, हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव विकास त्यागी, हापुड़ सदर कोतवाल रघुराज सिंह व समाज सेवी मांगेराम शर्मा ने किया। एबीवीपी के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से हापुड़, पिलखुवा व अन्य स्थानों पर शिविर का आयोजन कर रहे है। हापुड़ में फ्रीगंज रोड, सिद्धपीठ सबली मंदिर, पिलखुवा में पिलर संख्या 93, पिलर संख्या 140, चंडी मंदिर व कई अन्य स्थानों पर एबीवीपी के कावड़ सेवा व चिकित्सा शिविर लगे हुए है ।एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री अर्जुन बटार ने बताया विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सन 1949 से निरंतर छात्र हितों के साथ साथ समाज व राष्ट्र हित के लिए भी काम कर रहा है। समाज में सेवा परमो धर्म की भावना के साथ एबीवीपी अग्रिम पंक्ति में खड़ी होकर सेवा कार्य करती आ रही है। प्रांत सह संयोजक जिज्ञासा संदीप कुमार ने बताया जो मेडिकल कॉलेज के छात्र एबीवीपी के कार्यकर्ता है वो इन शिविरों में भोले के भक्तो को चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे है। सभी कार्यकर्ता उत्साहित है। इस अवसर पर पूर्व कार्यकर्ता मोहित पाल, राहुल शर्मा व अभाविप उपाध्यक्ष डा घनश्याम वत्स,अर्जुन बटार,जिज्ञासा सह संयोजक डा संदीप कुमार,तुषार भारद्वाज, डा मनीष यादव, डा विधि , डा अंजली बंसल, डा अनुजतोमर, डा अरविंद, डा दीपश्री, डा प्रवीण गुप्ता, डा कृष्णा, डा निशांत,साक्षी, डा श्रेया, डा भारती, डा लावोनी, डा प्रमोद, डा यश, डा आंचल, डा कामक्षी,डा वर्णिका, डा सत्यप्रकाश, डा निकिता, डा अंशु, डा रूपल, डा मुजम्मिल, डा मुदित, डा समा,आदित्य अग्रवाल,आरती भारती,धर्मेंद्र सिंह,अंजली मिश्रा,अनुपमा,कशिश,अनुज वर्मा,तुषार राणा,मोहित तोमर ,कोमल आदि उपस्थित रहे ।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586