हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नौचंदी, राज्यरानी समेत 24 ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द करने से रेलवे यात्रियों को परेशानी होगी तो वहीं रेलवे प्रशासन ने हापुड़ से गुजरने वाली पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। मेरठ से वाया हापुड़ के रास्ते चलने वाली नौचंदी, संगम, अयोध्या दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ और फैजाबाद एक्सप्रेस में एक-एक कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411