अपर पुलिस महानिदेशक ने सुनी समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक हापुड़ के थाना देहात पहुंचे जहां उन्होंने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुन संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह, हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी उपस्थित रहे। इसी के साथ जनपद हापुड़ के अन्य थानों में भी थाना समाधान दिवस लगाया गया जहां आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में एसडीएम शुभम तथा थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय कुमार गुप्ता ने लोगों की फरियाद सुनी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र से शीघ्र समस्याओं का समाधान किया जाए।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922