गोहरा आलमगीरपुर में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन






Share

गोहरा आलमगीरपुर में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड, 08 सितंबर, 2023। जनपद के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत जनता इंटर कॉलेज गोहरा आलमगीरपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और हार्मोनल बदलावों के साथ ही बताया गया कि इस आयु में किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत होती है। शरीर में लौह (आयरन) तत्व की आवश्यक पूर्ति के लिए आयरन की गोलियां वितरित की गईं, साथ ही छात्राओं को डी वार्मिंग और माहवारी स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी।


पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट (पीएचई) डा. प्रेरणा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में वायु और जल प्रदूषण के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही प्रदूषण से होने वाले बीमारियों और प्रदूषण से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। डीईआईसी मैनेजर डा. मयंक चौधरी ने माहवारी स्वच्छता और एनीमिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा – माहवारी एक प्राकृतिक क्रिया है। इसके बारे में अपनी मां-बहन और शिक्षिका से खुलकर बात करें। माहवारी के दौरान सेनेटरी नैपकिन का ही प्रयोग करें, यदि किसी कारणवश नैपकिन उपलब्ध न हो पाए तो ध्यान रखें कि इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा साफ हो। छह से आठ घंटे में नैपकिन बदल लें, ऐसा न करने पर संक्रमण का खतरा रहता है।
डा. मयंक ने बताया – किशोरावस्था में पोषक तत्वों की जरूरत होती है, पोषक तत्वों खासकर लौह‌ तत्व की कमी होने पर किशोरियों एनीमिया (खून की कमी) की शिकार हो जाती हैं। उसके लिए किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिलने वाली आयरन की गोलियां का सेवन करें। साथ ही अपने भोजन में नियमित रूप से हरी सब्जियां जरूर शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियों में लौह तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- सिंभावली – सिखेड़ा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित बैंसल ने इस मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। कूलर, एसी और फ्रिज की ट्रे को साफ करते रहें, घर के आसपास पानी जमा न होने दें, इससे मच्छर पैदा होते हैं। पौष्टिक आहार लें और अपने आहार में पेय पदार्थ ज्यादा शामिल करें। बुखार, थकान या शरीर में दर्द होने पर चिकित्सक से परामर्श करें।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया – दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी में बलगम या खून आना, रात में सोते समय पसीना आना, सीने में दर्द, बुखार-थकान और वजन कम होना, यह सब खांसी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच कराएं। टीबी की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपचार की व्यवस्था है, उपचार जारी रहने के दौरान सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह पांच सौ रुपए रोगी के खाते में भेजे जाते हैं।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपने घर में जाकर टीबी के लक्षणों के बारे में बताएं और यदि किसी व्यक्ति में लक्षण नजर आएं तो उसे जांच कराने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान आरबीएसके की सिंभावली ब्लॉक की टीम से डा. नेक सिंह, डा. सुहेल और डा. अंतिका शर्मा के साथ ही हरेंद्र कुमार, राकेश कुमार और किरण देवी मौजूद रहीं।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 व 17 कोसभी क्षेत्रवासियों को केयर हॉस्पिटल की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंVIDEO: प्रसव के दौरान महिला की मौत पर हंगामाOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!