हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में अधिवक्ता और उसकी सहयोगी के साथ गन पॉइंट पर लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की बाइक सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर गले की चेन और सोने का कड़ा लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला मेरठ बाईपास का है जब नोएडा निवासी अधिवक्ता अमित तिवारी अपनी सहयोगी कोमल गुप्ता के साथ मेरठ कोर्ट से वापस लौट रहे थे। सोमवार को करीब दो बजे बाईपास पर ततारपुर पुलिस चौकी से करीब एक किलोमीटर पहले गाड़ी का टायर फट गया। इस दौरान ड्राइवर अमरसिंह को टायर में पंचर लगवाने के लिए भेज दिया और दोनों हाईवे पर खड़े रहे। इसी बीच हापुड़ की ओर से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर अधिवक्ता और महिला के गले की चेन, सोने का कड़ा लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811