हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय अथर्व शर्मा पुत्र एडवोकेट अश्विनी शर्मा ने 257 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। अथर्व के 257 रनों की बदौलत उनकी टीम यूवाईडीएस एकेडमी ने गाजियाबाद की क्रिकेट पिच पर 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके पश्चात अथर्व शर्मा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अथर्व शर्मा की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
गाजियाबाद में डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को शिव हरिप्रसाद अंदर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 40-40 ओवरों के इस टूर्नामेंट में हापुड़ के अथर्व शर्मा ने यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार पारी खेल कर सभी को चौंका दिया जिनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। सामने उतरी टीएनएम अकैडमी 139 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। ओपनिंग पर उतरे अथर्व शर्मा ने 40 ओवर लगातार खेलें। उनकी नाबाद पारी को देखकर क्रिकेट स्टेडियम में सभी उनकी चर्चा करने लगे। क्रिकेट मैच में अथर्व के साथी यजुर तेवतिया ने 125 रन, समर्थ साहनी ने 28 रनों का सहयोग दिया। वहीं टीएनएम अकैडमी की ओर से अभीक सिंह ने 26 रन बनाए। यूवाईडीएस की ओर से मयंक पुरी ने तीन और समर्थ साहनी ने दो विकेट झटके। यूवाईडीएस क्रिकेट टीम ने टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया जिसके पश्चात अथर्व शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर उनके कोच निक्की सैनी, कपिल साहनी आदि ने बधाई दी।