VIDEO: अधिवक्ता के 11 वर्षीय बेटे ने खेली 257 रनों की नाबाद पारी






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय अथर्व शर्मा पुत्र एडवोकेट अश्विनी शर्मा ने 257 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। अथर्व के 257 रनों की बदौलत उनकी टीम यूवाईडीएस एकेडमी ने गाजियाबाद की क्रिकेट पिच पर 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके पश्चात अथर्व शर्मा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अथर्व शर्मा की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
गाजियाबाद में डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को शिव हरिप्रसाद अंदर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 40-40 ओवरों के इस टूर्नामेंट में हापुड़ के अथर्व शर्मा ने यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार पारी खेल कर सभी को चौंका दिया जिनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। सामने उतरी टीएनएम अकैडमी 139 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। ओपनिंग पर उतरे अथर्व शर्मा ने 40 ओवर लगातार खेलें। उनकी नाबाद पारी को देखकर क्रिकेट स्टेडियम में सभी उनकी चर्चा करने लगे। क्रिकेट मैच में अथर्व के साथी यजुर तेवतिया ने 125 रन, समर्थ साहनी ने 28 रनों का सहयोग दिया। वहीं टीएनएम अकैडमी की ओर से अभीक सिंह ने 26 रन बनाए। यूवाईडीएस की ओर से मयंक पुरी ने तीन और समर्थ साहनी ने दो विकेट झटके। यूवाईडीएस क्रिकेट टीम ने टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया जिसके पश्चात अथर्व शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर उनके कोच निक्की सैनी, कपिल साहनी आदि ने बधाई दी।

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

किसान समस्याओंं को लेकर डीएम को ज्ञापन

Share

Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग को  लेकर एक पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी अदिति सिंह को सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर दिया।       संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सौलंकी, जिला सचिव शिवराज त्यागी अन्य किसानों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने से किसान बुरी तरह परेशान है। उन्होंने वर्ष 2018 व 2019 का किसानों के गन्ने के बकाया का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने गन्ना भुगतान होने तक बैंक व राजस्व वसूली रोकने की मांग की। किसानों को दी जाने वाली खसरे की नकल देने में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए। विद्युत दरों में वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाए। हापुड़ के विद्युत विभाग में व्याप्त घोटाले के आरोपियों को दण्डित किया जाए। फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को रोका जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और समस्याओं के तुरंत हल की मांग की।हापुड़ में किसान ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़: नियम विरुद्ध दौड़ रही दो स्कूली मयूरी सीजजानलेवा हमले में वांछित को पुलिस ने दबोचाUP ELECTIONS: यूपी में सात चरणो में होंगे चुनावOriginally posted 2020-02-24 13:04:27.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!