हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है जिसके पश्चात अधिवक्ता हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया। अधिवक्ता नवनीत सहलोत का कहना है कि उनके भतीजे अभिराज सहलौत ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था जिसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि जाट जाति में नहीं आते जबकि उनका स्वयं का और परिवार के अन्य सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र बना हुआ है। मामले की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता डीएम के पास पहुंचे और मामले से अवगत कराया।
इस दौरान हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह एडवोकेट, विजय सिंह रावत एडवोकेट, भोपाल सिसोदिया एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने मामले में जांच की मांग की।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT