#UPGOVERNEMENT #ILLEGALCONSTRUCTION
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर अवैध कॉलोनी काटने का धंधा फलफूल रहा है। मोती कॉलोनी में अवैध कॉलोनी फिर काटी जा रही है। एचपीडीए के अधिकारियों ने 13 अक्टूबर को मोती कॉलोनी में अवैध कॉलोनी का निरीक्षण किया था जिसके बाद 19 अक्टूबर को एचपीडीए ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई भी की थी लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके बावजूद भी अवैध कालोनी काटने के लिए यहां फिर से बाउंड्री की जा रही है। एचपीडीए के अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध कॉलोनाइजर कॉलोनी काट रहे हैं जिन्हें किसी का भी डर नहीं है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि अवैध कॉलोनी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के बाद एक बार फिर से यहां अवैध कॉलोनी पनपनी शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि 13 अक्टूबर को मोती कॉलोनी में एचपीडीए के अधिकारियों ने अवैध कॉलोनी का निरीक्षण किया था और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई थी जिसके बाद 19 अक्टूबर को अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई लेकिन यहां फिर से अवैध कालोनी काटी जा रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606