हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की डीआई उर्मिला अग्रवाल ने जिले में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों तथा निर्माण कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। नियमों का पालन न करने पर छह मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित करने के बाद डीआई ने अब तीन दवा निर्माण कंपनियों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए हैं जिससे हड़कंप मचा है। सूत्रों का कहना है कि विभाग जल्द ही हापुड़ के जवाहरगंज तथा बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला में महज कागजों में संचालित मेडिकल स्टोरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
डीआई उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि टीम ने धौलाना स्थित पार्थ ऑर्गेनिक एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पिलखुवा स्थित मेटालिव ग्लोबल हेल्थ केयर कंपनी तथा बहादुरगढ़ स्थित सविता सर्जिकल कंपनी में वर्ष 2022 में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान के बाहर कंपनी का बोर्ड तो लगा हुआ था लेकिन अंदर दवाई के निर्माण का कार्य नहीं हो रहा था जिसके बाद तीनों कंपनियों के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का संचालकों ने जवाब नहीं दिया है जिसके चलते तीनों कंपनियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि डीआई उर्मिला ने इसी महीने छह मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस भी निरस्त किए थे और कुछ को नोटिस जारी किया था।
इन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हुए थे निलंबित:
हापुड़ के मजीदपुरा के सोफिया मेडिकल स्टोर, कोटा सादात के खान मेडिकल स्टोर, अंबेडकर तिराहे के पीछे स्थित मेसर्स वेलफेयर फार्मेसी तथा गांव सलाई काठी खेड़ा में स्थित शोएब मेडिकल स्टोर, पिलखुवा के गांधी रोड पर स्थित राहुल मेडिकल स्टोर, चंडी रोड पर स्थित बाबा मेडिकोज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
इन मेडिकल स्टोरों को हुआ था नोटिस जारी:
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित यशोदा नर्सिंग होम में संचालित मेडिकल स्टोर “दवाघर”, आर्या मेडिकल स्टोर, भगवती गंज में संचालित कृष्णा गोविंद मेडिसिन कंपनी, जवाहर गंज में संचालित रूद्राक्ष फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर, कुचेसर रोड चोपला बाबूगढ़ में संचालित श्री बालाजी मेडिकोज तथा गुलावठी-मसूरी रोड पर संचालित प्रधान मेडिकोज को नोटिस जारी किए गए हैं।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622