छह मेडिकल स्टोरों के बाद तीन दवा निर्माण कंपनियों के लाइसेंस निरस्त






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की डीआई उर्मिला अग्रवाल ने जिले में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों तथा निर्माण कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। नियमों का पालन न करने पर छह मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित करने के बाद डीआई ने अब तीन दवा निर्माण कंपनियों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए हैं जिससे हड़कंप मचा है। सूत्रों का कहना है कि विभाग जल्द ही हापुड़ के जवाहरगंज तथा बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला में महज कागजों में संचालित मेडिकल स्टोरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
डीआई उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि टीम ने धौलाना स्थित पार्थ ऑर्गेनिक एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पिलखुवा स्थित मेटालिव ग्लोबल हेल्थ केयर कंपनी तथा बहादुरगढ़ स्थित सविता सर्जिकल कंपनी में वर्ष 2022 में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान के बाहर कंपनी का बोर्ड तो लगा हुआ था लेकिन अंदर दवाई के निर्माण का कार्य नहीं हो रहा था जिसके बाद तीनों कंपनियों के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का संचालकों ने जवाब नहीं दिया है जिसके चलते तीनों कंपनियों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि डीआई उर्मिला ने इसी महीने छह मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस भी निरस्त किए थे और कुछ को नोटिस जारी किया था।

इन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हुए थे निलंबित:
हापुड़ के मजीदपुरा के सोफिया मेडिकल स्टोर, कोटा सादात के खान मेडिकल स्टोर, अंबेडकर तिराहे के पीछे स्थित मेसर्स वेलफेयर फार्मेसी तथा गांव सलाई काठी खेड़ा में स्थित शोएब मेडिकल स्टोर, पिलखुवा के गांधी रोड पर स्थित राहुल मेडिकल स्टोर, चंडी रोड पर स्थित बाबा मेडिकोज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
इन मेडिकल स्टोरों को हुआ था नोटिस जारी:
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित यशोदा नर्सिंग होम में संचालित मेडिकल स्टोर “दवाघर”, आर्या मेडिकल स्टोर, भगवती गंज में संचालित कृष्णा गोविंद मेडिसिन कंपनी, जवाहर गंज में संचालित रूद्राक्ष फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर, कुचेसर रोड चोपला बाबूगढ़ में संचालित श्री बालाजी मेडिकोज तथा गुलावठी-मसूरी रोड पर संचालित प्रधान मेडिकोज को नोटिस जारी किए गए हैं।

Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:मंगलवार का सब्जियों का भावहापुड़ के वार्ड-13 की सभासद ज्योति भूपेंद्र सिंह की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस व रक…जनपद में जिला जेल व पुलिस लाइन का निर्माण हुआ शुरूOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!