हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला संगठन हापुड़ के द्वारा दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन के बाहर छबील लगा कर शरबत और शिकंजी वितरित की गई।
संस्था की संरक्षक पूनम अग्रवाल और अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि झुलसती गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं। इस पुनीत कार्य से बहुत सुख प्राप्त होता है।
महामंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्य हमेशा हमें उत्साहित और आनंदित करते हैं। विशेष सहयोगी नीति सिंहल, पायल गुप्ता, मधु कृषक ने कहा कि तपती धूप और अत्यधिक गर्मी जीवन को दूभर कर देती है। ऐसे में इस तरह के कार्य सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एड.शिल्पी गर्ग, रश्मि अग्रवाल, नीना अग्रवाल, डोली सिंहल, अंशु अग्रवाल, सीमा गोयल, अनुराधा गर्ग, हिमानी बंसल, प्रमिला अग्रवाल, अनीता गुप्ता, ममता अग्रवाल, चारू अग्रवाल, कल्पना मित्तल, नीरू मित्तल, पारुल गुप्ता, पुष्पा गर्ग, स्वाति गोयल, सुचि अग्रवाल, डॉ भारती गुप्ता, अदिति अग्रवाल उपस्थित रहे ।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586