अग्रवाल महासभा महिला मंच ने अग्रसेन भवन में मनाया हरियाली तीज महोत्सव






Share

अग्रवाल महासभा महिला मंच ने अग्रसेन भवन में मनाया हरियाली तीज महोत्सव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला मंच ने हरियाली तीज महोत्सव अग्रसेन भवन में मनाया। संस्था की संरक्षक पूनम अग्रवाल और अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि सावन मास के वन-उपवन में मन भी हरित होता है और इसी के मध्य में आता है हरियाली तीज का महोत्सव और तीज का त्यौहार आम जनमानस में प्रेम एवम सदभावना के विविध रंग भरते हैं ।
महामंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने कहा कि महादेव एवम् माँ पार्वती से लेकर श्री राधा-कृष्ण तक को प्रिय लोकगीतों से और सावन के झूलों से चिन्हित यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक हैं ।
मीडिया प्रभारी शिल्पी गर्ग ने कहा कि यह त्यौहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद ख़ास और महत्वपूर्ण है।
तीज उत्सव में सभी महिलाओं ने नृत्य और सावन के गीतों से महोत्सव में चार-चाँद लगा दिए। तीज क्वीन और रनरअप का चयन हमारी गेस्ट डॉ विमलेश शर्मा, डॉ दीपशिखा, डॉ सुरभि, डॉ गरिमा के द्वारा किया गया जिसमे फर्स्ट तीज क्वीन बनी डॉ शिखा अग्रवाल, सेकंड तीज क्वीन बनी एड० शिल्पी गर्ग और रनरअप आयुषि अग्रवाल रही।
इसी बीच संस्था में एक जूट बैग्स का प्रोजेक्ट भी किया गया और सभी सदस्यों को एक-एक बैग दिया गया ताकि पोलोथीन का प्रयोग करना बंद किया जा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिकाएँ सुचि अग्रवाल, स्वाति गोयल, आँचल, डॉली सिंहल, पुष्पा गर्ग ,स्वाति गर्ग ,पूनम गुप्ता, रति अग्रवाल, नीरू मित्तल, अंजलि अग्रवाल, नीना अग्रवाल, दीपशिखा गर्ग, ममता अग्रवाल, कल्पना मित्तल, भारती गुप्ता, अनीता गुप्ता, निधि आर्य, आकांक्षा अग्रवाल, गुंजन मित्तल, हिमानी बंसल, प्रमिला मांगलिक, पारुल गोयल, प्रीति सिंहल, रश्मि अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सीमा गोयल, अंशिका अग्रवाल, उमा गर्ग, अदिति अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, अनु गुप्ता, बेबी जिंदल, संध्या गर्ग, तनु अग्रवाल, शिखा बंसल, उषा जी, हेमा गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:गढ़: भाकियू सेवक ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कीसंघ कार्यकर्ताओ ने मनाया गौपाष्टमी पर्वहापुड़ के ब्रजभक्तों ने बरसाना में की कारसेवाOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!