हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री सनातन धर्म महावीर दल हापुड़ के लिए सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए त्रिवार्षिक चुनाव में निम्र पदाधिकारी चुने गए।
सर्व श्री अजय अग्रवाल-प्रधान,मोहन गर्ग व सुनील जैन-उपप्रधान,दिनेश कुमार अग्रवाल-मंत्री,चुन्नीलाल कनौडिय़ा व नरेंद्र कुमार शर्मा-उपमंत्री,केशव राम सिंघल-कोषाध्यक्ष, विशाल शर्मा-लेखानिरीक्षक,मधुसूदन दयाल महेश-नायक,राजेंद्र प्रकाश शर्मा-सीनियर उपनायक, अनिल आजाद एडवोकेट-विधि सलाहकार। सर्व श्री कमल किशोर अग्रवाल,सुनील कुमार गर्ग,प्रदीप कुमार गर्ग, पंकज गर्ग,विशु वर्मा,विकास गर्ग,अमित गोयल,अनुज मित्तल व धीरज गर्ग-सदस्य।
पुरानी कार बेचने के लिए कॉल करें : 7500700019