1 से 19 वर्ष तक के बच्चे को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली: सीएमओ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सीएमओ कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अगस्त 2024 की तैयारी के बारे में बताया गया। सीएमओ हापुड़ ड़ॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 अगस्त 2024 को होगा तथा माप अप राउण्ड 14 अगस्त 2024 को होगा। इसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाएंगे जिनकी संख्या 633557 है। यह गोली एक वर्ष से छोटे बच्चों को नहीं खिलाई जाएगी। एक से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी। 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चे को एक गोली खिलाई जाएगी जो बच्चे स्कूल जाने वाले हैं उन बच्चों को यह गोली स्कूल में शिक्षकों द्वारा खिलाई जाएगी तथा जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं तथा घर पर हैं अथवा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाते हैं उन्हें यह गोली आंगनवाड़ी विभाग द्वारा खिलाई जाएगी। किसी भी बच्चे को या अभिभावक को कोई भी गोली घर के लिए नहीं दी जाएगी। इस गली का कोई भी शरीर को नुकसान नहीं है और न ही इसे खाने के बाद कोई परेशानी होती है। बस यह गोली खाना खिलाने के बाद दी जानी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700