हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को हापुड़ पहुंचे। हापुड़ पहुंचने पर डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की भावी उम्मीदवार अल्का निम ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मां चंडी महारानी का चित्र भेंट किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मैया का आशीर्वाद लिया और कहा कि वह जल्द ही मैया के बुलावे पर चंडी मंदिर आएंगे और उनके दर्शन करेंगे। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, नगर अध्यक्ष विनीत दीवान आदि उपस्थित रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878