VIDEO: ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव नंगोला में पुलिस चौकी के पास रॉ फिटनेस क्लब द्वारा ऑल इंडिया ओपन जूनियर व सीनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में 53, 59, 66, 74, 83, 93 और 93+ डेडलिफ्ट वेट कैटेगरी में जीतने वालों को ट्रॉफी मेडल दिए गए। इसी के साथ स्ट्रांग मैन को जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 2100 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रॉ फिटनेस क्लब की ओर से विशाल त्यागी ने बताया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा जहां सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जहां आर्यन मावी ने बिग स्ट्रांग मैन का खिताब अपने नाम कर 2100 रुपए नकद और ट्रॉफी हासिल की। साथ ही संदीप बंसल ने स्ट्रांग मैन सीनियर वर्ग में बाजी मारी और 2100 रुपए नकद के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी शामिल हुए। पुनीत त्यागी (वरिष्ठ अतिथी), राकेश त्यागी ( जिला उपाध्यक्ष), काजल त्यागी ( क्षैत्रय मंत्री पश्चिमी), दीपक भाटी ( युवा जिला अध्यक्ष) हापुड़, परदीप त्यागी, अम्बुज त्यागी, रितिक त्यागी, तुषार त्यागी, अनुज शर्मा
एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

Share

Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts:VIDEO:डीजल व पैट्रोल दामों में वृद्धि से हापुड़ के लोग खफाबुधवार से बारिश की संभावना, 12 डिग्री तक गिर सकता है तापमानVIDEO: हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051Originally posted 2020-02-20 12:07:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!