भारत माता अभिनंदन संगठन के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खूब खिलता रहे नित चमन ये मेरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री कवि अशोक गोयल पिलखुवा जिला हापुड ,भारत माता अभिनंदन संगठन , हमारा प्यारा हिंदुस्तान, हमारा प्यारा भारत साहित्य संस्थान के तत्वाधान में एक शाम मां भारती के नाम एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. मीना श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में भैरो सिंह चौहान विशेष अतिथि के रूप में साहित्यकार कवि अशोक गोयल ,सुभाष कुशवाहा, त्रिलोकचंद फतेहपुरी, अंजना जैन एस के रूप, डॉ कृष्णा जोशी रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडी मित्तल, राष्ट्रीय प्रभारी रितु गर्ग, प्रदेश प्रभारी कवयित्री बीना गोयल रही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री साहित्यकार अशोक गोयल ने भारत माता अभिनंदन संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की 11 सितंबर को केंद्र सरकार भारत माता अभिनंदन दिवस के रूप में घोषित करें कार्यक्रम का सुंदर संचालन कृपा गौतम और निर्दोष जैन लक्ष्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयों प्रदान की। कार्यक्रम में 15 राज्यों से रचनाकारों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। कार्यक्रम लगभग 3:30 घंटा अनुव्रत रूप से चलता रहा देशभक्ति का गायन ऐसे चल रहा था मानो भारत माता स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी रचनाकारों को आशीर्वाद दे रही हो। उन्होंने कहा खूब खिलता रहे नित चमन ये मेरा, यही चाहत यही भाव दिल में मेरे, तीन रंगों से निर्मित कफन हो मेरा, खूब खिलता रहे नित चमन ये मेरा। अंत में कार्यक्रम को विराम देते हुए कभी भी निर्दोष जैन लक्ष्य ने आमंत्रित सभी अतिथि व कवियों का आभार प्रकट किया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950